टेस्ट मैच के पहले सत्र में शतक पूरा करने वाले पहले भारतीय बने धवन

0
822

बेंगलुरु, अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली। धवन ने इस मैच में शानदार 107 रनों की शतकीय पारी खेली। इसी के साथ वह टेस्ट मैच के पहले सत्र में शतक पूरा करने वाले भारत के पहले व विश्व के छठे बल्लेबाज बन गए हैं।

इसके अलावा वह अफगानिस्तान के खिलाफ शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज भी बने। धवन के अलावा सलामी बल्लेबाज मुरली विजय अफगानिस्तान के खिलाफ शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

उल्लेखनीय है कि अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय क्रिकेट टीम पहली पारी में मजबूत शुरूआत के बाद लड़खड़ा गई। पहले दिन की समाप्ति पर भारतीय टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 347 रन बना लिए हैं। हार्दिक पांड्या नाबाद 10 और रविचंद्रन अश्विन 7 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत की तरफ से शिखर धवन ने 107 और मुरली विजय ने 105 रन बनाए।