ऋषिकेश, उत्तराखंड लोक संगीत और लोकगीतों को लेकर ऋषिकेश के लोक गायक धूम सिंह रावत ने अपना विशेष स्थान बनाया है, मेरी गजना एल्बम से युवा दिलों में अपनी जगह बनाने वाले धूम सिंह रावत एक नई एल्बम के साथ फिर धूम मचाने आ रहे हैं। गढ़वाल महासभा के द्वारा उड़ान स्कूल मायाकुंड में लोक गायक धूम सिंह रावत एवं लोक गायिका ममता शाह की नई वीडियो एलबम “ऐ जी सुणा” का लोकार्पण किया गया।
इस एल्बम में गढ़वाल की खूबसूरती के साथ-साथ प्रेम गीत जिसमें प्रेमी प्रेमिका प्रेम को दर्शाया गया है। धूम सिंह रावत का कहना है कि, “यह एल्बम भी युवाओं में तेजी से लोकप्रिय होगा इस एल्बम की कुछ गाने आने वाले दिनों में शादी ब्याह में प्रमुखता के साथ बाजार जाएंगे साथ ही इस का फिल्मांकन गढ़वाल की खूबसूरत लोकेशन पर किया गया है जहां के दृश्य युवाओं को उन स्थानों पर जाने के लिए प्रेरित करेंगे।“
लोकार्पण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि चिंतक एवं विचारक बजरंग मुनि,विशिष्ठ अतिथि डॉ राजन राणा, डॉ जगदीश जोशी,स्वामी विकास एवं समाजसेविका मधु असवाल,महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजे नेगी ने सयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर वक्ताओं ने लोक संस्कृति के संरक्षण के लिये आंचलिक भाषा को बढ़ावा दिए जाने की बात कही।
अबतक एक दर्जन से अधिक एलबम में अपने स्वरो के माध्यम से श्रोताओं के दिल में जगह बना चुके मेरी गाजना फेम लोक गायक धूम सिंह रावत ने बताया कि उनकी ये नई एलबम ऐ जी सुना प्रेम गीत पर आधारित है।जिसमें पति पत्नी के आपसी प्यार, टकरार और उनकी पीड़ा को बयां किया गया है एलबम की शूटिंग हर्षिल उत्तरकाशी,टिहरी एवं ऋषिकेश में की गई है जिसमें अभिनेता की भूमिका संजय बिष्ट एवं अभिनेत्री का किरदार दुर्गा सागर ने निभाया है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि बजरंग मुनि ने कहा कि, “आंचलिक बोली भाषा के संरक्षण में लोक गीत एवं लोक कलाकारों का प्रयास सराहनिय है, जहां एक और आज का युवा अपनी आंचलिक बोली भाषा से दूर होता जा रहा है, ऐसे में लोकगीत ही एक मात्र ऐसा माध्यम है जो हमे अपनी मूल बोली भाषा से जोड़े रखता है।“