विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर आयोजित डिजिटल निबंध प्रतियोगिता

0
1092

विश्व पर्यावरण दिवस-2018 के मौके पर आयोजित डिजिटल निबंध प्रतियोगिता के लिए वेब लिंक साझा करते हुए हमें अत्यन्त प्रसन्नता हो रही है। प्रतियोगिता में केवल उत्तराखंड के काॅलेजों और विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राएं ही भाग ले सकते हैं। निबंध अंग्रेजी व हिन्दी में भेजे जा सकते हैं। निबंध का विषय ‘How to Beat Plastic Pollution’ या ‘प्लास्टिक प्रदूषण का निवारण कैसे करें’ होगा। सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता संबंधी प्रमाण पत्र मेल के माध्यम से प्रदान किया जाएगा।

विजेता प्रविष्टियों को 5 जून, 2018 को देहरादून में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री, उत्तराखंड सरकार द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

प्रतियोगिता से संबंधित इस संदेश को सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने में सहायता ली जा रहीं है ताकि उत्तराखंड के दूर-दराज क्षेत्रों से भी अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकें।

उत्तराखंड पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूईपीपीसीबी)
गति फाउंडेशन (www.gatifoundation.org)