नोटबंदी के बाद बढ़ा डिजिटल लेनदेन

0
645
Ajay bhatt

देहरादून, कैशलेश अर्थ व्यवस्था लोगों के लिए लगातार मददगार साबित हो रही है। धीरे-धीरे समाज कैशलेश इकोनॉमी की ओर बढ़ रहा है। यह कहना है भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट का। मंगलवार को उन्होंने प्रदेश भाजपा कार्यालय में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की योजनाओं का सुपरिणाम दिखने लगे हैं।

भट्ट के अनुसार, अगस्त 2016 में 87 करोड़ का डिजिटल लेनदेन हुआ था। अगस्त 2017 में यह संख्या बढक़र 138 करोड़ हो गई।यानि 58 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। पीओएस मशीनों की संख्या अक्तूबर 2016 में 15.11 लाख की तुलना में अगस्त 2017 में 28.82 लाख हो गई। ये आंकड़े चौंकने वाले हैं। पीओएस मशीनों पर डेबिट कार्ड ट्रांजेक्शन की संख्या अगस्त 2016 में 13.054 करोड़ से बढ़कर अगस्त में 26.55 करोड़ हो गई। इन मशीनों पर डेबिट कार्ड के द्वारा अगस्त 2016 में 18.370 करोड़ के ट्रांजेक्शन हुए थे, जबकि अगस्त 2017 में 35.413 करोड़ हो गए।

प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट का मानना है कि कैशलेश अर्थव्यवस्था की ओर हम लगातार बढ़ रहे हैं। अगस्त 2016 में मोबाइल वॉलेट के द्वारा 7.07 करोड़ का लेनदेन हुआ, अगस्त 2017 में यह बढ़कर 22.58 करोड़ हो गया। इस व्यवस्था से जनसामान्य को अच्छा लाभ मिला है। इसका प्रमाण यह भी है कि रियल स्टेट की कीमतों में भारी कमी आई है।