ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्रों में धूम-धाम से मनाई गयी ईद

0
951

ऋषिकेश, रिमझिम बारिश हो की फुहार और मौसम में ठंडक यह नजारा है। तीर्थ नगरी ऋषिकेश के ग्रामीण क्षेत्र का जहां आपसी सौहार्द और भाईचारा का त्यौहार ईद बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। ऋषिकेश के आसपास के ग्रामीण क्षेत्र ईद की रौनक से गुलजार हैं। बच्चों में उत्साह देखने लायक है ऋषिकेश के आईडीपीएल और डोईवाला में ईद बड़ी धूम-धाम से मनाई जा रही है।

हलाकि सुबह से ही मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ था, बारिश ने तपती गर्मी से राहत दिलाई है, और पारा 8 से 10 डिग्री नीचे पहुंच गया है। रिमझिम फुहारों बावजूद बड़ी संख्या में ईद की नवाज अदा की गयी, ऋषिकेश के आईडीपीएल में कम्युनिटी सेंटर में बड़ी संख्या में नमाजी नमाज अता करके एक दूसरे-गले मिलकर ईद की मुबारक बाद देते हुए नजर आये।

एक दुसरे के लिए अमन शांति की दुआ मांगी, वही डोईवाला के ग्रामीण इलाकों में ईद के लिए बाजारों में खासी रौनक रही। खासकर बच्चें नए कपड़ो में सज कर लजीज पकवानों का आनंद लेते हुए हर तरफ दिखे और सभी एक दुसरे को मुबारक बाद देते हुये खुशियों के साथ इस त्यौहार को मनाने में लगे हुए हैं।