टोटल धमाल को लेकर भिड़े बालीवुड के दो निर्देशक

0
588

मुंबई, रिलीज के तीन सप्ताह में बाक्स आफिस पर धमाल कारोबार करने वाली फिल्म टोटल धमाल को लेकर दो निर्देशकों में टकराव की नौबत आ गई है। इनमें एक तरफ टोटल धमाल का निर्देशन करने वाले इंद्र कुमार हैं, तो दूसरी ओर निर्देशक तिग्मांशु धूलिया हैं, जिनकी फिल्म मिलन टाकीज रिलीज के लिए तैयार है। मिलन टाकीज के प्रमोशन के लिए मीडियाकर्मियों के साथ बातचीत में तिग्मांशु धूलिया ने फिल्मों की गुणवत्ता को लेकर धमाल सीरिज की फिल्मों पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि कामेडी के नाम पर बनी ऐसी फिल्मों ने फिल्म निर्माण के स्तर को गिराया है। जब हम मनोरंजन के नाम पर दर्शकों को धमाल जैसी फिल्में देंगे, तो ये उम्मीद करना बेमानी हो जाता है कि दर्शकों के लिए गुणवत्ता का कोई अर्थ बचेगा। तिग्मांशु धूलिय की टिप्पणी को लेकर इंद्र कुमार की प्रतिक्रिया सामने आई है। सामान्य दर्शकों के मनोरंजन के लिए फिल्में बनाते हैं और कामेडी फिल्मों को लेकर हमेशा माना जाता है कि इनमें कहानी से ज्यादा मनोरंजन के मसालों पर जोर दिया जाता है।

इंद्र कुमार ने कहा कि उनकी (तिग्मांशु धूलिया) की टिप्पणी से वे सहमत नहीं हैं, लेकिन उनका सम्मान करते हैं। उनका कहना था कि हर किसी को किसी फिल्म के बारे में अपनी राय रखने का हक है, जिसका सम्मान होना चाहिए। इंद्र कुमार ने कहा कि हर फिल्मकार अपने अपने नजरिए से दर्शकों के लिए ही फिल्में बनाता है और ये नजरिया अलग अलग फिल्मों के लिए अलग अलग निर्देशकों का रहता है। इंद्र कुमार ने कहा कि वे गंभीर विषयों पर फिल्में देखना पसंद करते हैं, लेकिन जब फिल्में बनाने की बात आती है, तो वे आम दर्शकों के लिए एंटरटेनर फिल्में ही बनाना पसंद करते हैं।

टोटल धमाल रिलीज के तीन सप्ताह में अब तक बाक्स आफिस पर 142 करोड़ का कारोबार कर चुकी है। तिग्मांशु धूलिया की पिछले साल संजय दत्त को लेकर बनी फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 रिलीज हुई थी, जो बाक्स आफिस पर फ्लाप साबित हुई थी। अगले शुक्रवार को रिलीज होने जा रही धूलिया की फिल्म मिलन टाकीज में अली फजल की प्रमुख भूमिका है।