मेरे और टाइगर के रिश्ते से किसी को कोई परेशानी नहीं: दिशा पटानी

0
766

बागी-2 के निर्माताओं ने दिशा पटानी और टाइगर श्राफ के साथ में मीडिया के सामने आने पर नारजगी जाहिर की है। इस पर दिशा पटानी से मीडिया ने सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि, “एसा कुछ नहीं है, मेरे और टाइगर के रिश्ते से किसी को कोई परेशानी नहीं है। अगर हम दोनों साथ में घूमते हैं तो इस पर फिल्म पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा, हमें इस बात का ध्यान होना चाहिए की फिल्म की कहानी उसे लोकप्रिय बनाती है।”

उल्लेखनीय हो कि बागी-2 की शूटिंग 18 सितम्बर से शुरू हुई थी जो कि लगभग पूरी हो चुकी है। हाल ही में टाइगर की शूटिंग की सेट से खून से लथपथ एक फोटो वायरल हुई थी, जिससे यह अन्दाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म में भरपूर एक्शन देखने को मिलने वाला है।

अहमद खान के निर्देशन में टाइगर श्राफ और दिशा पटानी स्टारर फिल्म ‘बागी-2’ 2016 में आई फिल्म ‘बागी’ का सिक्वेल है इस फिल्म को साबिर खान ने निर्देशित किया था। बागी में टाइगर श्राफ और श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में थे।