कोरोना वायरस के क़हर से डिज़्नी पार्क कैलिफ़ोर्निया में बंद 

0
575

लॉस एंजेल्स,  कोरोनावायरस के चलते बच्चों के लिए मनोहारी डिज़्नी पार्क को शनिवार से मार्च महीने के अंत तक बंद किए जाने की घोषणा की गई है। दि वालत डिज़्नी कंपनी ने गुरुवार को घोषणा की कि अनहिम स्थित डिजनीलैंड रिज़ार्ट शनिवार से महीने के अंत तक बंद रहेगा। इसी तरह बासकेटबाल और फ़ुटबाल की बड़ी प्रतिस्पर्धाओं सहित संगीत स्पर्धाओं को भी रद्द किए जाने की घोषणाएँ की गई है.बुद्धवार को अमेरिका के सभी कालेज बंद किए जाने की घोषणा की गई थी।  अमेरिका में नो ग्यारह की आतंकी घटना के बाद यह पहला और डिज़्नी के 65 वर्षीय इतिहास में यह चौथा मौक़ा है, जब पार्क को बंद किए जाने की घोषणा की गई है। डिज़्नी प्रबंध ने कहा है कि कोरोना वायरस की पार्क में कोई घटना नहीं हुई है।