जिला प्रशासन ने होटलों व रेस्टोरेंटों में की छापेमारी

0
508
गोपेश्वर, चमोली जिले के क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत सदस्यों के धारचुला के एक होटल में होने की खबर के बाद अब चमोली जिला प्रशासन भी सख्त हो गया है। जिला प्रशासन ने होटलों व रेस्टोरेंटों में छापेमारी करनी शुरू कर दी है।
प्रभारी जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी हंसादत्त पांडे ने कहा कि क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत के विभिन्न पदों के दावेदार किसी भी सदस्य को अपने पक्ष में जुटाने के लिए गुमराह न करें, इसके लिए सभी सदस्यों के निवास स्थानों पर निगरानी रखने के साथ-साथ होटलों व रेस्टोंरेटों में भी छापेमारी की जा रही है तथा सभी सदस्यों की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। कहा कि पंचायतों के प्रमुख, ज्येष्ठ व कनिष्ठ उप प्रमुख तथा जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के दावेदार किसी भी नवनिर्वाचित सदस्य को धमकाने, डराने या खरीद फरोख्त मामलों में संलिप्तता सामने आने पर निर्वाचन आयोग के नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
 क्षत्र पंचायत व जिला पंचायत के सभी पदों पर निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से निर्वाचन संपन्न कराने तथा प्राप्त शिकायतों के निवारण के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी क्षेत्रों में राजस्व एवं पुलिस की टीमें गठित कर जांच के निर्देश भी जारी किए है। कहा कि क्षेत्र पंचायतों एवं जिला पंचायत के सभी पदों पर पारदर्शी निर्वाचन के लिए आरओ, एआरओ, जोनल मजिस्ट्रेट तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती भी की गई है। उन्होंने सहायक रिटर्निंग आफिसरों को अपने क्षेत्र से संबंधित सभी प्रत्याशियों व सदस्यों को राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों व प्राविधानों को तत्काल हस्तगत कराते हुए कडाई से पालन कराने के निर्देश भी जारी किए हैं।
प्रभारी जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि क्षेत्र पंचायतों के प्रमुख, ज्येष्ठ व कनिष्ठ उप प्रमुख तथा जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के पदों के लिए मतदान सीसीटीवी की निगरानी व कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न कराया जाएगा। मतदान के दिन किसी भी प्रत्याशी व सदस्य को मतदेय स्थलों पर मोबाईल ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।