स्वास्थ्य विभाग पर कहर बन कर टूट रहा कोरोना

0
844
कोरोना
संयुक्त चिकित्सालय में सीएमएम डॉ.एचएस ह्यांकी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उनके संपर्क में आए लोगों की कोरोना जांच की गई तो उनमें से पांच कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले। इसके बाद से अस्पताल कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है। अस्पताल परिसर को सेनेटाइज करने के लिए अस्पताल को 48 घंटे के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है।
डॉ. हैमेत शर्मा ने बताया कि संयुक्त चिकित्सालय में लगातार कोरोना पॉजिटिव मामले पाए जाने के बाद अस्पताल को 48 घंटे के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है। वहीं चम्पावत में सीएमओ कार्यालय में कार्यरत तीन कर्मचारी और पॉजिटिव पाए गए हैं। साथ ही पिछले तीन दिन में सीएमओ समेत छह कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। आज 30, 40 व 22 वर्षीय कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं कल एक दंपति कोरोना संक्रमित पाए गए थे। कुछ दिनों पहले सीएमओ डॉ.आरपी खंडूरी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद जिला अस्पताल में महिला चिकित्सकाधिकारी डॉ.श्वेता खर्कवाल कोरोना संक्रमित पाई गई थीं।