राष्ट्रीय राजमार्ग पर 220 मीटर के दायरे में नहीं होंगे शराब के ठेके : जिलाधिकारी

0
325
हरिद्वार
FILE

हरिद्वार में यातायात नियमों के उल्लंघन के मामले में जनपद में विगत दो माह में 2818 लोगों के चालान काटे गए। इसी अवधि में हिट एंड रन के 74 मामले सामने आए, जिनमें से 56 की मौत हो गई।

यह आंकड़ों के दृष्टिगत जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय एवं पुलिस कप्तान डॉ. योगेन्द्र सिंह रावत द्वारा ली गयी सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में वाहनों से भारी दबाव वाली सड़कों का रोड सेफ्टी ऑडिट कराने के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग के 220 मीटर के दायरे में स्थित शराब के ठेके हटाने का आदेश दिया है।

बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया कि किस सड़क पर कितनी गति सीमा में वाहन चलाने हैं, 15 दिन के भीतर गति सीमा निर्धारण का बोर्ड लगवाना सुनिश्चित करें। आबादी वाले क्षेत्र में ‘गति नियंत्रित रखें’, के बोर्ड लगवाये जायें। साथ ही जहां-जहां ट्रैफिक लाइट लगी हैं, वहां-वहां पर जेब्रा क्रासिंग बनाना सुनिश्चित करें।बैठक में अधिकारियों ने बताया कि जनपद में कुल 31 ब्लैक स्पॉट चिह्नित किये गये हैं, जिनमें से 19 ब्लैक स्पॉट में काफी सुधार किया गया है। ओवर लोडिंग, ओवर स्पीडिंग, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग आदि में जनवरी एवं फरवरी,2022 में पुलिस द्वारा 2374 तथा परिवहन विभाग द्वारा 444 चालान काटे गये।

बैठक में जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि आगामी मई माह में चारधाम यात्रा प्रारम्भ हो जायेगी। अतः सड़क सुरक्षा की दृष्टि से चारधाम यात्रा रूट का विशेष ध्यान रखा जाये।

बैठक में अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पी0एल0शाह, संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की अंशुल सिंह, एसपी यातायात मनोज कत्याल, एमएनए श्री दयानन्द सरस्वती, एस0डी0एम पूरण सिंह राणा, सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह, एसडीएम भगवानपुर बृजेश कुमार तिवारी, एएसडीएम विजयनाथ शुक्ल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. कुमार खगेन्द्र, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण सुरेश तोमर, सीओ ट्रैफिक राकेश रावत, सहायक सम्भागीय परिवहन अधि