प्रवासियों के आने के मद्देनजर जिलों में प्रशासन अलर्ट

0
953
एसडीआरएफ
केंद्र सरकार ने विभिन्न स्थानों पर फंसे हुए प्रवासियों के लिए गाइड लाइन जारी की है, ताकि लोग अपने घर पहुंच सकें। गाइड लाइन के जारी होने से अगले कुछ दिनों तक अन्य प्रदेशों से आने वाले प्रवासियों की संख्या में भारी वृद्धि की संभावना है। इसी को ध्यान में रखते हुए जनपद के प्रवेश स्थलों सिरोबगड़ व चिरबटिया में अधिकारियों एवं कार्मिकों की तैनाती की गई है।
जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि कोरोना वायरस के दृष्टिगत केंद्र सरकार के आदेशानुसार जनपद में प्रवासियों की संख्या में वृद्धि की संभावना है। इसी को देखते हुए पालीवार क्रम में सिरोबगड में तैनात डिप्टी कलेक्टर सुधीर कुमार के स्थान पर उत्तराखंड विकेंद्रीक्रत जलागम के प्रोजेक्ट एसोसिएट चंदन कुमार को जिम्मेदारी दी गई है। अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों को गुलाबराय कैंप तक पहुंचाने के साथ ही जनपद में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों की सूचना चेक पोस्ट पर एकत्र कर कंट्रोल रूम में देने, गाइड लाइन के अनुसार थर्मल स्कैनिंग के साथ ही राज्य सरकार द्वारा जनपद में आने वाले प्रवासियों को गुलाबराय तक भिजवाने और कैंप में नोडल अधिकारी से जरूरी समन्वय स्थापित करेंगे। उन्होंने अधिकारियों को तैनाती स्थानों पर उपस्थित होकर कार्यों के सम्पादन के लिए निर्देशित किया है।
अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारियां
कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने गुलाबराय कैंप में परिवहन व्यवस्थाओं के लिए संभागीय परिवहन अधिकारी के सहयोग के लिए समाज कल्याण अधिकारी, सहायक परियोजना निदेशक (डीआरडीए) एवं आबकारी अधिकारी को पालीवार तैनाती के लिए निर्देशित किया है। साथ ही सुव्यवस्थाओं के लिए आपसी समन्वय सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं।
प्रवासियों को किया जा रहा संस्थागत एकांतवास
जनपद में बाहरी राज्यों से पहुंच रहे प्रवासियों को जिला प्रशासन द्वारा संस्थागत एकांतवास किया जा रहा है। इनके भोजन की सुनिश्चित व्यवस्था के लिए जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ रमेश सिंह नितवाल को नोडल अधिकारी व उरेडा के परियोजना अधिकारी संदीप कुमार सैनी को सहायक नोडल अधिकारी बनाया है। पीआरडी जवानों की भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए भी इन्हें निर्देशित किया गया है।