अर्जुन कपूर की फिल्म में जीवंत हो जाएंगे डूबने वाले गांव

0
931

पिथौरागढ़- उत्तराखण्ड की पहाड़ की हसीन वादियों के नजारे अब बालीवुड की फिल्म में दिखेंगे, यहां की पौराणिक धरोहरें फिल्म के माध्यम से देश दुनिया में उत्तराखण्ड देव भूमि के दर्शन भी करायेंगे। यशराज बैनर के तले बनने वाली फिल्म प्रेम कहानी पर आधारित संदीप और पिंकी फरार की शूटिंग पिथोरागढ़ के कई क्षेत्रों में होगी। कुछ गांव तो फिल्म की लोकेशन के लिए एसे भी है जो भविष्य में खत्म हो जाएंगे, मगर फिल्म में वो जिवन्त हो जाएंगे, फिल्म की शुटिंग के लिए फिल्म अभिनेता अर्जुन कपूर पिथौरागढ़ पहुंच गये हैं, जिनका स्वागत ग्रामीणों ने गर्मजोशी से किया और उनको देखने के लिए सैंकड़ों की भीड़ उमड़ पड़ी

यशराज बैनर तले प्रेम कहानी पर आधारित संदीप और पिंकी फरार हैं फिल्म की शूटिंग सोमवार से पिथौरागढ़ में शुरू हो गयी है , फिल्म के हीरो अर्जुन कपूर पिथौरागढ पहुंच गये है, निर्देशक दिवाकर बनर्जी की पूरी टीम पिथौरागढ़ पहुंची है, पहली बार बड़े बैनर के तले बन रही फिल्म की शूटिंग होने से पिथौरागढ़वासी उत्साहित हैं। दिल वाले दुल्हनियां ले जाएंगे, दिल तो पागल है, दाग, सुल्तान जैसी सुपर हिट फिल्में देने वाले दिवाकर बेनर्जी अपनी अगली फिल्म पिथोरागढ में शूट करने जा रहे हैं। पिथौरागढ़ के नैसर्गिक सौंदर्य और यहां के पर्यावरण की प्रशंसा करते हुए निर्देशक ने कहा कि पिथौरागढ़ का पूर्ण दीदार करने के बाद ही यहां शूटिंग करने का निर्णय लिया गया है, जो फिल्म की लोकेशन के लिए बेहतर है।

इस फिल्म के लिए प्रशासन से 28 दिन की अनुमति मांगी गई थी। फिल्म की शूटिंग भारत और नेपाल सीमा पर स्थित झूलाघाट के झूलापुल तक होनी है। मालूम हो कि यह क्षेत्र पंचेश्वर बांध बनने के बाद डूब जाएगा परंतु इस फिल्म के माध्यम से इस क्षेत्र की यादें सदा के लिए जीवित रहेंगी। इस फिल्म की नायिका परिणति चोपड़ा कुछ दिन बाद ही शूटिंग के लिए यहां आयेगी।