रेलवे दीपावली-छठ पर मालदा-हरिद्वार के बीच चलाएगा विशेष ट्रेन

0
532
शताब्दी

नई दिल्ली, रेलवे ने दीपावली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए मालदा-हरिद्वार के बीच 7 अक्टूबर से विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह साप्ताहिक ट्रेन मालदा से प्रत्येक सोमवार और हरिद्वार से प्रत्येक मंगलवार को चलेगी और 26 अक्टूबर तक कुल 16 फेरे लगाएगी।

उत्तर रेलवे ने गुरुवार को एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि रेलगाड़ी संख्या 03427 मालदा-हरिद्वार साप्ताहिक त्येाहार स्पेशल 7 अक्टूबर से 25 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को मालदा से सुबह 09.05 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 02.05 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 03428 हरिद्वार-मालदा साप्ताहिक त्योहार स्पेशल 08.10.2019 से 26.11.2019 तक प्रत्येक मंगलवार को हरिद्वार से दोपहर 03.40  बजे प्रस्थान करके अगले दिन रात्रि 11.30 बजे मालदा पहुंचेगी।

एक वातानुकूलित टू टीयर, चार वातानुकूलित थ्री टीयर, सात द्वितीय श्रेणी शयनयान, चार जनरल और दो दिव्यांग अनुकूल सह जनरल डिब्बों वाली यह विशेष रेलगाड़ी मार्ग में न्यू फरक्का, बरहरवा, साहिबगंज, केहलगांव, भागलपुर, सुलतानगंज, जमालपुर, अभयपुर, क्यिूल, मोकामा, बख्त्यिारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं, वाराणसी, सुलतानपुर, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद और लक्सर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।