शिकायतकर्ता को भी दें कार्रवाई की जानकारी: डीएम

0
614

गोपेश्वर, जिला कार्यालय सभागार गोपेश्वर में आयोजित जन सुनवाई में डीएम स्वाति एस भदौरिया ने कहा कि फरियादियों की फरियाद पर अधिकारियों ने क्या कार्रवाई की है उसकी जानकारी शिकायतकर्ता को भी आवश्यकत रूप से दी जाए। जन सुनवाई कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की 13 शिकायतें दर्ज कराई। जिसमें से अधिकांश शिकायतों का जिलाधिकारी ने मौके पर ही निस्तारण कर शेष समस्याओं का शीघ्र निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

जन सुनवाई में सामाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र सिंह बिष्ट ने गोपेश्वर-मंडल मोटर मार्ग से देवलधार तक मोटर मार्ग निर्माण कार्य शुरू न होने की शिकायत पर अधिशांसी अभियंता लोनिवि ने बताया कि मोटर मार्ग की डीपीआर शासन को भेजी जा चुकी है। जिलाधिकारी ने ईई लोनिवि को संबंधित प्रकरण को शासन स्तर पर भी परस्यू करने के निर्देश दिए। बातोली के समस्त ग्रामवासियों ने तेफना-बांतोली मोटर मार्ग पर कौजवे तथा नालियां न होने के कारण कई जगह क्षतिग्रस्त होने से आवाजाही में हो रही परेशानियों की शिकायत पर जिलाधिकारी ने एसडीएम को इंजीनियर के साथ जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये। वही विरही लिंक रोड़ पर घटिया डामरीकरण की शिकायत पर ईई लोनिवि को तत्काल जांच के निर्देश दिए।

राप्रावि बिरवन जीर्णशीर्ण होने की शिकायत पर डीएम ने शिक्षा अधिकारी को भवन निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। वही विद्यालय प्रबंधन समिति ने राप्रावि सगर में अध्यापक के रिक्त पद पर नियुक्ति न किये जाने की शिकायत दर्ज की। कुंडबगड निवासी मकर सिंह की विगत आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त आवास का मुआवजा न मिलने की शिकायत पर डीएम ने एसडीएम को जांच कर आख्या उपलब्ध कराने को कहा। ग्राम सिरौं निवासी रघुवीर सिंह ने अपनी दिव्यांग पुत्री को विगत नौ माह से पेंशन न मिलने की शिकायत पर समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि बजट उपलब्ध न होने के कारण पेंशन का भुगतान नही हुआ है।