रुद्रपुर। जिले में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्मदिन ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में जगह-जगह कार्यक्रम का आयोजन कर धूमधाम से मनाया गया।
मंगलवार को डीएम डाॅ. नीरज खैरवाल ने एक कार्यक्रम में जिला सभागार में कलेक्ट्रेट परिवार के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ की शपथ दिलाई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने देश के लोगों को एकता एवं समता का पाठ पढ़ाया। हम सबकों सरदार पटेल के जीवन आदर्शों को आत्मसात कर देश की एकता, अखण्डता को अक्षुण्य रखने के लिए आगे आना चाहिए।
इस अवसर पर अपर डीएम प्रताप सिंह शाह व जगदीश चन्द्र काण्डपाल, प्रशिक्षु आईएएस नेहा मीणा, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी धर्म सिंह राणा,वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी गोपाल दत्त पाण्डे सहित हेड नाजिर गणेश चन्द्र, विपिन पंत, देव प्रकाश चक्रवती, गौहर अली, हीरा लाल, खडक राम आर्य समेत कलेक्ट्रेट के विभिन्न पटलों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।