एनआईवीएच का डीएम और एसएसपी ने किया निरीक्षण

0
659

देहरादून, डीएम एसए मुरुगेशन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) निवेदिता कुकरेती ने संयुक्त रूप से एनआईवीएच (राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान) का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संस्थान में अध्ययनरत बच्चों (बालक-बालिकाओं) के रहन-सहन, खान-पान, मनोरंजन, स्वच्छता, सुरक्षा, सीसीटीवी कैमरा और साफ-सफाई इत्यादि बिन्दुओं के साथ ही संस्थान में उपलब्ध व्यवस्थाओं और प्रबन्धन का भी संज्ञान लिया। उन्होंने बच्चों से खानपान और पढाई-लिखाई के बारे में भी बात की और बच्चों के अध्ययन के लिए उपयोगी और सहायक सामग्री का अवलोकन किया और इस दौरान बच्चों द्वारा खेले जा रहे खेल क्रिकेट और फूटबाल मैच का भी अवलोकन किया।

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को संस्थान में नियमित रूप कुछ समय के लिए एक चिकित्सक को डेपयूट करने तथा विद्युत विभाग को संस्थान द्वारा अपने स्तर से उपलब्ध होने की दशा तक तत्काल जनरेटर की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने सुरक्षा निगरानी के तहत वर्तमान की तरह लगातार एक महिला पुलिस उप निरीक्षक के साथ अन्य महिला सुरक्षाकर्मी बरकरार रखने के पुलिस विभाग को निर्देश दिये और संस्थान के निदेशक को बच्चों की प्राइवेसी (विशेषकर बालिकाओं) को हरहाल में बनाये रखने, मानक के अनुसार सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा परिसर के मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे आवश्यक रूप से लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने इस दौरान संस्थान में संचालित विभिन्न कोर्सेस, प्रशिक्षण कार्यक्रम और अकादमिक अध्य्यन कार्यक्रम का भी संस्थान के निदेशक से ब्यौरा भी लिया किया।

संस्थान के निदेशक नचिकेता राउत ने बताया कि संस्थान में कुल 240 अध्य्यनरत बच्चों में से 150 बच्चे वोकेशनल कोर्स कर रहे हैं तथा बीएड, एमएड, डिप्लोमा, पीजी चार प्रकार के कोर्स संस्थान में संचालित है रहे हैं। बाहरी विद्यार्थियों के लिए हाॅस्टल की सुविधा प्रदान करने की कोशिश भी की जाती है, एक महिला उप निरीक्षक के साथ छ महिला कांस्टेबल सुरक्षा में तैनात हैं।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ एस.के गुप्ता, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, एनआईवीएच संस्थान के प्रोफेसर डाॅ एस.आर मित्तल सहित संस्थान के फैकल्टी और सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।