डीएम और एसएसपी ने लिया 26 जनवरी की तैयारियों का जायजा

0
690

देहरादून, जिलाधिकारी एसए मुरूगेशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का कार्यक्रम स्थल परेड ग्राउण्ड पंहुचकर भौतिक निरीक्षण किया। उन्होंने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निदेश दिये।

इस दौरान जिलाधिकारी ने परेड ग्राउण्ड में मंच, विभिन्न आंगन्तुकों के बैठने का सीटिंग व्यवस्था, बैरिकेटिंग, टैन्ट, प्रवेश और निकास द्वार, वीवीआईपी और अन्य उच्चाधिकारियों को प्रोटोकाल अनुसार सीटिंग एवं सुरक्षा तथा अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही उन्होने सभी विभागों को आवश्यक साज-सज्जा करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिन विभागों की थोड़ी बहुत तैयारियां होनी बाकी हैं वे शीघ्रता से करें। इस दौरान उन्हे कार्यक्रम में विभिन्न कार्यक्रमों के समय प्रबन्धन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ यातायात प्रबन्धन पर चर्चा करते हुए कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से रखने के निर्देश पुलिस अधीक्षक यातायात को दिये। उन्होने कहा कि इस बार गणतंत्र दिवस के अवसर पर 11 विभिागों की झांकिया प्रदर्शित की जायेंगी, जिसके तहत स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यटन, स्वजल, उरेड़ा, एसडीआरएफ, उद्योग, उद्यान, ग्राम्य विकास, एमडीडीए, वन आदि विभागों में संचालित हो रहे जन कल्याणकारी योजनाओं/कार्यों को झांकी के माध्यम से दर्शाया जायेगा, इस बार स्वास्थ्य एवं बालविकास विभाग की संयुक्त झांकी रहेगी।

निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यातायात प्रबन्धन और सुरक्षा से सम्बन्धित सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं और सुरक्षा कार्मिकों को विभिन्न दायित्व सौंपते हुए आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये हैं। उन्होने कहा कि शहर के सभी प्रमुख स्थानों सहित कार्यक्रम स्थल पर गहन चैकिंग अभियान लगातार चलाया जा रहा है और उन्होने अधीनस्थ अधिकारियों को सुरक्षा और यातायात प्रबन्धन का ठीक से होमवर्क करते हुए कार्य करने के निर्देश दिये।