सर्दी का सितम जारी, डीएम ने सात फरवरी तक स्कूलों में किया अवकाश

0
755

उत्तरकाशी। पहाडों में सर्दी का सितम कम होने का नाम नहीं ले रहा है। जनवरी से हो रही बर्फबारी से जिले की आबादी बर्फबारी में कैद है। इससे जिले के उप्ला टकनारे, यमुनोत्री के रानागीठ, मोरी के दर्जनों गांव, पुरेला के रस बडियार के स्कूल में छात्रों को भारी समस्यों का सामना करना पडा रहा था। जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने सरकारी विद्यालयों के शीतकालीन अवकाश को एक से लात फरवरी तक विस्तारित करने के आदेश दिए हैं।
शुक्रवार को जिलाधिकारी ने आदेश जारी करते हुए कहा कि जनपद उत्तरकाशी में वर्तमान समय में निचले भागों में वर्षा एवं ऊंचाई वाले भाग में बर्फबारी होने से तापमान में गिरावट होने के साथ ही अत्यधिक ठंड बढ़ने की संभावनाओं को देखते हुए तथा विगत दिनों में हुई बर्फबारी से स्कूल जाने वाले पैदल मार्गों के अवरोध व असुरक्षित होने के कारण छात्र- छात्रों को ठंड से सुरक्षित रखे जाने के लिए समयक विचारोंपरान्त जनपद के समस्त सरकारी विद्यालय की शीतकाल अवकाश की अवधि सात फरवरी तक विस्तारित की है। जिलाधिकारी ने कहा कि इस अवधि में उक्त विद्यालय के शिक्षक भी अवकाश पर रहेंगे, जिनके उपयोग किए गए शीतकालीन अवकाश की अवधि को ग्रीष्मकालीन अवकाश में समायोजित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त उपरोक्त क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों में भी उक्त अवधि तक अवकाश रहेगा।