डीएम की पहल पर स्कूलों में अब अधिकारी भी पढ़ाएंगे

0
1450

गोपेश्वर, जिलाधिकारी चमोली आशीष जोशी ने एक नई पहल शुरू की है। पढ़ाई के प्रति बच्चों में जिज्ञासा पैदा करने के लिए सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को जूनियर, हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट कालेज में अधिकारी पहुंचकर बच्चों के पढ़ाएंगे। सोमवार को अधिकारियों की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी ने जनपद के सभी विकास खंडों में एक-एक स्कूल चयनित कर प्रत्येक बुधवार को स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्येक अधिकारियों को कोई एक विषय जिसमें वे अच्छा ज्ञान रखते हैं, उस विषय का नाम, चयनित स्कूल एवं ब्लॉक का नाम सहित रिपोर्ट सोमवार शाम तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्कूलों में छात्र-छात्राओं एवं अध्यपाकों के पठन-पाठन का परीक्षण करे तथा बच्चों को पढ़ाई के प्रति प्रेरित किया जाए। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को प्रत्यके अधिकारी के अध्यापन कार्यों का अनुश्रवण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा अधिकारियों को अध्यापन कार्य हेतु फील्ड विजिट के दौरान विभाग से संबंधित विकास योजनाओं एवं कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी का कहना था कि फील्ड विजिट के दौरान जब भी वे किसी स्कूल में पढ़ाने गए, तो किसी भी छात्र-छात्रा ने उनसे पढ़ाई से संबधित कोई सवाल नहीं पूछा। उन्होंने अधिकारियों को बच्चों में जिज्ञासा पैदा कर अपने अध्यापकों से सवाल पूछने के लिए भी प्रेरित करने को कहा ताकि अध्यापकों में पढ़ाई के प्रति रुचि बनी रहे। इस अवसर अपर जिलाधिकारी इला गिरि, जिला शिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी, जीएम डीआईसी डॉ एमएस सजवाण, डीपीआरओ बीएस दुग्ताल, डीटीडीओ एसएस यादव, डीएचओ नरेश यादव, एसीएओ जीतेंद्र भाष्कर आदि मौजूद रहे।