डीएम का आदेश, जीन्स-टीशर्ट में नहीं आएगा कोई कर्मचारी ऑफिस

0
877

डीएम टिहरी ने सभी विभागों के कर्मचारियों को पैंट-शर्ट पहनकर ऑफिस में आने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि सभी कर्मचारी पैन्ट शर्ट पहन कर ऑफिस आयें। पैन्ट शर्ट पहनने से शिष्टाचार झलकता है। जिलाधिकारी सोनिका ने निरीक्षण के दौरान सभी विभागों के कर्मचारियों के लिये आदेश निकाले कि सभी कर्मचारी पैन्ट शर्ट पहन कर ही ऑफिस में आये क्योकि पैन्ट शर्ट पहनकर शिष्टाचाार झलकता है। साथ ही उन्होंने यह निर्देश भी दिए कि अब कोई भी कर्मचारी ऑफिस में जीन्स-टी शर्ट पहनकर नहीं आयेगा