डीएम दीपक रावत के एक गाने ने मचाई हरिद्वार में धूम

0
679

हरिद्वार। जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी दीपक रावत के मतदान के लिए जागरूक करने वाले एक गीत ने हरिद्वार में धूम मचा दी है। सोशल मीडिया पर वायरल इस गीत को सुनने के बाद जनता के मन में वोट के प्रति गंभीरता का एहसास दिखाई पड़ रहा है। जनता इस गीत को सुन भी रही है और वोट देने की जिम्मेदारी को समझ भी रही है।
ऐसा पहली बार हुआ है कि जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपनी आवाज में एक गीत के माध्यम से जनता को मतदान के लिए प्रेरित किया हैं। इस गीत में डीएम दीपक रावत की आवाज के साथ संगीत की धुन और गीत की प्रस्तुति बेहद मनमोहक है। लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान कराने के प्रयास में जुटे जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी दीपक रावत ने एक अनूठी पहल की है। उन्होंने अपनी मधुर आवाज को संगीत की धुनों के साथ आकर्षक प्रस्तुति देते एक मनमोहक गीत प्रस्तुत किया है। डीएम दीपक रावत के मतदान के लिए प्रेरित करने वाले गीत के बोल कुछ इस प्रकार हैं, अपने अधिकारों को सम्मान करें, चलो मतदान करें। खुद अपनी नगरी का नवनिर्माण करें, चलो मतदान करें। चलो मतदान करे। चलो मतदान करें। अपने वोट की कीमत को हमने अब पहचाना है, बहकावे में आकर नही व्यर्थ इसे गवानां है। अपने प्रत्याशी की खुद पहले पहचान करें। चलो मतदान करें। आने वाली पीढ़ी भी हम पर अभिमान करें, चलो मतदान करें। चलो मतदान करें। एक मिनट 32 सेकेंड के इस गीत को इतने शानदार तरीके से प्रस्तुत किया गया है कि इस गीत को एक बार सुनने के बाद दूसरी बार सुनने का मन करता है। इस गीत में डीएम दीपक रावत ने बच्चों के प्रति को भी जाहिर किया है तो महिलाओं और बुर्जुगों को मतदान के लिए जिम्मेदारी का बोध भी कराया है। डीएम दीपक रावत के इस गीत को सुनने के बाद शायद ही कोई वोट देने से खुद को रोक पाए। उम्मीद जताई जा रही है कि डीएम दीपक रावत की इस पहल से मतदान में मतप्रतिशत में जरूर इजाफा होगा। जिसका श्रेय दीपक रावत को मिलेगा।