डीएम ने ओडीएफ घोषित करने के निर्देश दिए

0
1139

पौड़ी। जनपद पौड़ी गढ़वाल में ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के तहत स्थानीय निकायों व ग्रामीण क्षेत्रों में ओडीएफ की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी सुशील कुमार ने सभी स्थानीय निकायों को हर हाल में आगामी 31 अक्टूबर तक सभी वार्डों को ओडीएफ घोषित करने के निर्देश दिए।

बैठक में उन्होंने यूजर्स चाजर्स न लगाने वाली पौड़ी व श्रीनगर के ईओ को फटकार लगाते हुए इस कार्य में किसी भी तरह की कोताही न बरतने के भी निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पट्टे धारकों को पट्टे वितरित करने, डोर टू डोर कूड़ा एकत्रित करने, सरकारी सम्पत्ति में अतिक्रमण की स्थिति के साथ ही फेरी नीति के लिए समिति का गठन करते हुए तत्काल बैठक करवाने के निर्देश उपजिलाधिकारियों तथा अधिशासी अधिकारियों को दिये। उन्होंने सभी स्थानीय निकायों में ट्रंचिंग ग्राउंड निर्माण के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश देते हुए इन कार्यों में तत्काल प्रस्ताव तैयार करने की भी आवश्यकता जताई। बताया गया कि कोटद्वार में ट्रंचिंग ग्राउंड के लिए नई भूमि तलाशी गई है तथा सतपुली में प्रस्ताव बनाए गए हैं।
डीएम ने श्रीनगर के ट्रंचिंग ग्राउंड पर तंज कसते हुए ईओ को लताड़ लगाई और कहा कि इस ट्रंचिंग ग्राउंड के पास उगी झाड़ियों का तत्काल कटान करते हुए डीपीआर तैयार करें। उन्होंने श्रीनगर, पौड़ी, दुगड्डा, जोंक, सतपुली, व कोटद्वार के विस्तारीकरण के कार्यों में भी तेजी लाने के साथ ही इस कार्य के लिए बीएलओ तथा सूपरवाइजर नियुक्त करने के निर्देश उप जिलाधिकारियों को दिए। उन्होंने कूड़ा फेंकने वालों पर लगाम लगाने के लिए चालान करने को कहा।
इस मौके पर डीएफओ रमेश चंद, अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा, एसडीएम सदर केएस. नेगी, एसडीएम कोटद्वार राकेश तिवारी, एसडीएम श्रीनगर एमडी जोशी, एसडीएम थलीसैंण कमलेश मेहता, एसडीएम लैंसडोन सोहन सिंह सैनी समेत कोटद्वार, पौड़ी व श्रीनगर तथा अन्य स्थानीय निकायों के अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे।