मिशन रिस्पना को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

0
602

देहरादून, राजधानी देहरादून में ‘मिशन रिस्पना’ और व्यापक वृक्षारोपण अभियान चलाए जाने को लेकर जिलाधिकारी एसए मुरूगेशन की अध्यक्षता में विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने अभियान को सफल बनाने के लिए कई अहम दिशा निर्देश दिए।

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई बैठक में जिलाधिकारी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के कैम्पस, कार्यालयों के परिसर में विभिन्न विभागों के अधीनस्थ कार्मिकों के सहयोग से उनके यहां खाली भूमि पर स्वयं सेवकों के माध्यम से वृक्षारोपण किया जाए। उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट मनुज गोयल को निर्देश दिए कि वृक्षारोपण अभियान जनपद में व्यापक पैमाने पर चलाने के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति करें और वृक्षारोपण की प्रगति रिपोर्ट भी प्राप्त करें।

इसके बाद नगर मजिस्ट्रेट मनुज गोयल ने अपने कार्यालय में जनपद के विभिन्न अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि वृक्षारोपण के लिए विभिन्न स्थानों का चिन्हिकरण करें, आम जनता को जागरूक करते हुए वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित करें।