आखिर क्यों उतरा ये डीएम नाले में?

0
1053
DM gets down in the drain

लीग से हटकर काम करने के लिये प्रसिद्ध रुद्रप्रयाग के डीएम मंगेश धिल्डियाल ने एक और मिसाल पेश कर दी। शहर में उस समय अफरा तफरी मच गई जब अचानक बीच बाजार में डीएम नाले में उतरकर ये सफाई करने लगे। दरअसल स्वतंत्रता दिवस के पहले डीएम घिल्डियाल के नेतृत्व में रुद्रप्रयाग नगर के वार्ड 1 व 2 में सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान अपर बाजार के मध्य में गुजर रहे बरसाती नाली में उतरकर डीएम खुद सफाई करने में जुट गए। हाथ में फावड़ा लेकर वे गंदगी हटाने लगे।

डीएम को देख कर वहां मौजूद अन्य अधिकारियों ने भी सफाी की कमान संभाली। इनमे रुद्रप्रयाग वन प्रभाग के डीएफओ और स्वजल के पर्यावरण विशेषज्ञ शामिल रहे। करीब एक घंटे से अधिक समय तक ये लोग नाले की सफाई करते रहे। इस दौरान उन्होंने उप जिलाधिकारी व स्वच्छता अधिकारी को नाले के ऊपर किए गए अतिक्रमण को हटाने और पांच दिन में दोबारा सफाई का निरीक्षण कर रिपोर्ट देने को कहा।

डीएम ने जलसंस्थान को सभी पाइपों को भूमिगत करने के निर्देश भी दिए। केदारनाथ धाम में भी सेक्टर मजिस्ट्रेट पंकज नौटियाल के नेतृत्व में मंदिर परिसर से लेकर एमआई-26 हेलीपैड तक सफाई की गई। इस सफाई अभियान का भले ही ज्यादा असर न पड़े लेकिन डीएम मंगेश ने जिस तरह आगे आकर कमान संभाली उससे उन्होने जिले के अनय अधिकारियों के बीच एक मिसाल जरूर कायम की है।