जिलाधिकारी ने वोटर एवरनेस फोरम का किया विमोचन

0
617

गोपेश्वर। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने मंगलवार को क्लेक्ट्रेट सभागार गोपेश्वर में निर्वाचन आयोग की पहल पर पहली बार सरकारी अधिकारियों को अपने अधीनस्थ सभी कर्मचारियों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए ‘वोटर एवरनेश फोरम’ का विमोचन किया।
स्वीप कोर कमेटी की बैठक लेते हुए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को व्यापक स्वरूप देने तथा अगामी 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिये। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अगामी लोक सभा चुनावों में मतदान प्रतिशत को बढाने के लिए स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी को व्यापक जन जाकरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये। 9वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम ‘‘कोई भी मतदाता न छूटे’’ के दृष्टिगत जिले में विभिन्न कार्यक्रमों, गतिविधियों के आयोजन करने को कहा। कहा कि कोई भी व्यक्ति अपने बूथ लेवल ऑफिसर या निर्वाचन आयोग की साईट पर जाकर वोटर लिस्ट में अपना नाम चैक कर सकता है। जिनका नाम नही जुड़ा है, वे लोग वोटर लिस्ट में अपना नाम जुडा सकते उन्होंने सभी शिक्षण संस्थाओं में कार्टून प्रतियोगिता आयोजित कराने तथा उच्च शिक्षण संस्थाओं में नियुक्त कैम्पस एम्बेसडर के माध्यम से भी स्वीप कार्यक्रम का प्रचार प्रसार कराने के निर्देश शिक्षा अधिकारी को दिये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हसांदत्त पांडे, एडीएम एमएस बर्निया, सीएमओ डाॅ. तृप्ति बहुगुणा, डाॅ. एमएस सजवाण, जिला शिक्षा अधिकारी आशुतोष भण्डारी, प्रभारी अधिकारी स्वीप योगश धसमाना, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बीएस रावत आदि मौजूद थे।