सभी औद्योगिक संस्थानों के कर्मचारियों के रेंडमली एंटीजन टेस्ट होंगे

0
1195
उत्तराखंड

रुद्रपुर डीएम रंजना राजगुरू ने कोविड-19 संक्रमण से बचाव के प्रयासों को लेकर मंगलवार को कलक्ट्रेट में जिले के राईस मिल्स, फ्लोर मिल्स, सीड प्लान्ट व अन्य इकाइयों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने सभी को अपने-अपने संस्थानों के चार -पांच प्रतिशत कर्मचारियों के रैंडमली, एनटीजन टेस्ट करने के निर्देश दिए। इससे कम्पनी में किसी एक के संक्रमित होने पर अन्य लोगों को संक्रमित होने से बचाया जा सकें। उन्होंने कहा कि जांच के उपरांत तुरंत जिला प्रशासन व स्वास्थ विभाग को सूचित करें।

उन्होंने कहा कि एनटीजन टेस्ट के लिये संस्थानों को लैब टैक्नीशियन की आवश्यकता होगी, जिसके लिये वे मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.  डीएस पंचपाल एवं आरएम सिडकुल कमल किशोर से समन्वय स्थापित कर सकते हैं। उन्होंने आरएम सिडकुल को निर्देश दिये कि वे सम्बन्धित संस्थानों के प्रतिनिधियों एवं लैब टेक्नीशियन का व्हाटसप ग्रुप बनाये व लैब टेक्नीशियनों को एनटीजन टेस्ट के सम्बन्ध में प्रशिक्षण देना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी संस्थानों को समय-समय पर संस्थानों में सेनेटाइज, कर्मचारियों को मास्क और दो गज की दूरी का पालन कराने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि हम सबकी पहली प्राथमिकता कोरोना महामारी से बचाव की होनी चाहिये, जिसके लिये सभी का सहयोग अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि अगर हम इस प्रकार की छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखेंगे तो आने वाले समय में हमें किसी भी संस्थान को बन्द करने की जरूरत नहीं होगी।