डीएम ने नगर निकाय चुनाव के संबंध में अधिकारियों संग की बैठक

0
632

देहरादून। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एसए मुरूगेशन ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में नगर निकाय चुनाव से सम्बन्धित विभिन्न बिन्दुओं को लेकर अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने नगर निकाय चुनाव को सम्पादित कराने के लिए निर्वाचन में प्रभारी अधिकारियों, सहायक प्रभारी अधिकारियों, सम्बन्धित क्षेत्रों के निर्वाचन अधिकारी और सहायक निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ति करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने कर्तव्यों, आचार संहिता का पालन करने, निर्वाचन की गोपनीयता व निष्पक्षता बनाये रखने और अपने-अपने कर्तव्यों को भलीभांति समझते हुए निर्वाचन में अपना सकारात्मक योगदान देने के निर्देश दिये। इस दौरान प्रत्येक नियुक्त अधिकारी व सहायक अधिकारी को निभाये जाने वाले कर्तव्यों, उनकी जरूरत अनुसार अधीनस्थ कार्मिकों की नियुक्ति, जरूरी समन्वय इत्यादि बिन्दुओं पर चर्चा की। आगामी 17 अक्टूबर को निर्वाचन से जुड़े रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों, प्रभारी अधिकारियों और सहायक प्रभारी अधिकारियों को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किए जाने वाले प्रशिक्षण में भी प्रतिभाग करने और अपनी-अपनी शंका व सुझावों को साझा करने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन में लगे कोई अधिकारी व कार्मिक किसी विशेष परिस्थिति में अनुपस्थित हुए हैं, तो उनके स्थान पर तत्काल अन्य व्यक्ति की ड्यूटी लगाते हुए सूची को अपडेट करवा लें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जीएस रावत, नगर आयुक्त विजय कुमार जोगदंडे, नगर मजिस्ट्रेट मनुज गोयल, अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुदियाल व अरविन्द पाण्डेय, राजेन्द्र प्रसाद सेमवाल सहित निर्वाचन में नियुक्त किये गये विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।