हरिद्वार डीएम दीपक रावत ने दिये मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश

0
805

ङीएम दीपक रावत ने अाज कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय छात्रावास, ग्राम बाजूहेड़ी, तहसील रूड़की में रहने वाली बालिका आँचल की साँप/जहरीले कीट द्वारा काटे जाने से हुई मृत्यु की मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दिये हैं।

जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रीयल जांच के लिये ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट, रूड़की को जांच अधिकारी नामित किया है। जांच अधिकारी को एक पक्ष के अन्दर मजिस्ट्रीयल जांच पूरी कर विस्तृत जांच आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने यह भी कहा कि जांच अधिकारी अपनी जांच में यह भी स्पष्ट रूप से इंगित करेंगे कि उक्त के सम्बन्ध में विद्यालय अथवा चिकित्सालय स्तर पर किस की तरफ से लापरवाही हुई है, जिससे उनके विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी जा सके।