डीएम ने विदेशी शराब की दुकान पर मारा छापा, दस हजार का चलान काटा

0
1147

गोपेश्वर, जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने शुक्रवार को चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर स्थित विदेशी शराब की दुकान पर जिला आबकारी अधिकारी के साथ छापा मारा। दुकान पर कई अनियमितताएं पाई। जिस पर जिलाधिकारी ने 10 हजार रुपये का अर्थदंड विक्रेता पर लगाया।

जिलाधिकारी ने छापे के दौरान शराब आंवटन आदेश दुकान पर चस्पा न होने, शराब विक्रेताओं के पास उनकी आईडी न मिलने, बिक्री शराब की रसीद बुक न दिखाने व स्वैप मशीन खराब पाये जाने पर 10 हजार का अर्थदंड लगाया गया और भविष्य के लिये विक्रेताओं को चेतावनी जारी करने के लिए जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिये।

छापे के दौरान शराब विक्रेताओं के बिक्री शराब की रसीद न दिखाने पर पांच हजार रुपये, दुकान पर आंवटन आदेश चस्पा न पाए जाने पर एक हजार, स्वैप मशीन खराब पाए जाने पर दो हजार, आईडी न दिखाने पर दो हजार रुपये का अर्थदंड किया गया। इस प्रकार नियमों का उल्लंघन पर जिलाधिकारी ने कुल अर्थदंड 10 हजार रुपये का तत्काल चालान कर जमा करने के निर्देश शराब विक्रेता को दिए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने शराब की दुकान के निकट स्थित ठेली व दुकानों पर भी अवैध शराब की शंका को लेकर छापा मारा। इन दुकानों पर शराब नहीं मिली। इस दौरान जिला आबकारी अधिकारी दीपाली शाह मौजूद थी।