आजादी के बाद पहली बार इस गांव पहुंचीं डीएम

0
794

बागेशवर, जिलाधिकारी रंजना राजगुरू के ग्राम चौरसों पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका जोरदार तरीके से स्वागत किया। इस दौरान डीएम ने ग्रामीणों की समस्याएं सुन उनका निस्तारण करने का आश्वासन दिया। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि आजादी के बाद पहली बार किसी डीएम के गांव पहुंचने ने सुखद अनुभूति हो रहा है।

ग्राम चौरसों पहुंचने पर जिलाधिकारी वहा पहुॅची जहॉ ग्रामीणों ने पुष्पगुच्छ भैंट कर भव्य स्वागत किया गया। गांव वासियों ने कहा कि आजादी के बाद क्षेत्र में पहली बार कोई जिलाधिकारी पहुॅचे है, उन्होंने जिलाधिकारी के क्षेत्र में पहुॅचने पर काफी खुशी जाहिर की।

जिलाधिकारी ने चौरसों में भ्रमण के दौरान ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्यायें सुनी तथा ग्रामीणों से पेयजल, विद्युत, खाद्यान्न, शिक्षा, स्वास्थ्य से सम्बन्धी एवं गर्भवती महिलाओं की जानकारी ली। जिसमें ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि डुंगरी तोक, लमगडा गुमची तक 3 किमी मोटर मार्ग तथा जगदानी से बंगलास्टेट तक डेढ किमी मोटर मार्ग बनी हुर्इ है जिसमें डामरीकरण का कार्य होना है। उन्होंने कहा कि डामरीकरण न होने के कारण बरसात के दिनों में आने जाने में कठिनार्इयॉ उत्पन्न होती है।

जिलाधिकारी ने इस सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी को कहा कि, “मोटर मार्ग के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभाग से जानकारी प्राप्त कर यथाशीघ्र आख्या जिलाधिकारी ने किसान चन्द्रशेखर पाण्डेय के प्रक्षेत्र में उद्यान विभाग द्वारा एचएमएनर्इएच योजना के अन्तर्गत वर्ष 2018-19 में संचालित योजनाओं में करार्इ जा रही केला टिश्यू, कल्चर पौधों के प्लांटेशन के कार्यों का निरीक्षण कर प्लांटेशन कार्यों में केला टिश्यू पौध का रोपण कर कार्य का शुभारम्भ किया।”

इस दौरान जिलाधिकारी ने चन्द्रशेखर पाण्डेय की भूमि में उद्यान विभाग द्वारा स्थापित किये गये पाली हाउसों एवं अन्य कृषकों की भूमि में उद्यान विभाग द्वारा वर्मी कम्पोस्ट यूनिटों का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने मत्स्य विभाग द्वारा मत्स्य विभाग के तालाब, ग्राम्य विकास विभाग द्वारा मनरेगा योजना के अन्तर्गत निर्मित कराये गये जल संवर्धन टैंक एवं पशु आवास, जड़ी-बूटी एवं शोध संस्थान द्वारा रोपित किये गये तुलसी एवं विभिन्न औषधीय पौधों के साथ ही कृषि विभाग के द्वारा कृषि फसल में दलहन, धान, झुंगरा, मडुवा आदि फसलों का भी निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा किए गए कार्ययोजनाओं में गुणवत्ता होने तथा किसान की कड़ी मेहनत को देखते हुए संतोष व्यक्त किया।

उन्होंने ग्राम सभा में बेरोजगारों को भी कृषि से जोडने के लिए चन्द्रशेखर पाण्डेय से आह्वान किया। तथा उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि चौरसों क्षेत्र को जनपद में मॉडल के रूप में विकसित करते हुए जनपद के अन्य कृषकों को भी इस क्षेत्र का भ्रमण कराकर प्रोत्साहित करें ताकि अन्य कृषकों का भी रुझान कृषि कार्य के लिये बढें तथा अपनी आजीविका सफलतापूर्वक सम्पन्न कर सकें।