जिलाधिकारी ने चारधाम यात्रा के तैयारियों की समीक्षा

0
585

ऋषिकेश। जिलाधिकारी ने मंगलवार को चारधाम यात्रा-2019 की तैयारियों की समीक्षा को लेकर आयोजित बैठक में यात्रा से संबंधित सहित 12 विभागों के अधिकारियों के साथ जमीनी स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान यात्रा के समय यात्रियों को बेहतर सुविधा पर आवश्यक निर्देश दिए गए।
नगर निगम सभागार में जिलाधिकारी एसए मुरुगेशन ने परिवहन विभाग से संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति ऋषिकेश द्वारा बसों की संख्या के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान रोटेशन कार्यालय द्वारा प्रतिदिन यात्रियों की सांख्यिकी के आंकड़ें यात्रा प्रशासन को उपलब्ध कराए जाने को कहा। होटल, धर्मशाला, बस सहित दुकानों पर किराए की सूची को कई स्थानों पर बड़े-बड़े होल्डिंग लगाकर डिस्प्ले किए जाने के लिए निर्देश दिया। यात्रा मार्गों पर चेक पोस्टों की स्थापना के साथ बसों की जांच कठोरता के साथ करने को कहा। साथ ही छोटे-बड़े वाहनों में यात्रा के दौरान डस्टबिन लगवाए जाने को कहा। यात्रा में आने के दौरान उत्तराखंड परिवहन निगम ऋषिकेश को अधिक बसों की व्यवस्था करने पर बल दिया।
चिकित्सा विभाग को निर्देशित किया गया कि वह यात्रियों की सुरक्षा के लिए स्टाफ की तलाशी व जीवन रक्षक दवाईयां व उपकरण ऑक्सीजन सिलेंडर आपातकालीन सेवा-108 की व्यवस्था भी अभी से कर लें। यात्रियों के पेयजल की सुविधा को पुख्ता इंतजाम किये जाने कि गढ़वाल जल संस्थान को निर्देशित किया गया। यात्रा काल के दौरान विद्युत की आपूर्ति सुचारू रूप से की जाए, जबकि पर्यटन विभाग को निर्देशित किया गया कि वह यात्रियों को सही जानकारी प्रचार-प्रसार कर दें। लोक निर्माण विभाग को आदेशित किया गया कि वह सभी मार्गों को दूर करते हुए गड्ढा मुक्त बनाएं तथा डामरीकरण कर सभी चौराहों का सौंदर्य करण भी करें। खाद्य सुरक्षा विभाग को सीजन में नियमित रूप से मिलावटी खाद्य वस्तुओं को रोकने के लिए चेकिंग अभियान करें।
वन विभाग को यात्रा सीजन में यात्रा मार्ग, श्यामपुर बाईपास मार्ग पर जंगली जानवरों के सड़कों पर आकर सुरक्षा की दृष्टि से पेट्रोलिंग किए जाने को निर्देशित किया। होटल व धर्म शालाओं के प्रबंधकों से अपेक्षा व्यक्त की गई कि वह यात्रा सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए रात्रि 11 बजे तक गेट खुला रखें साथ ही किराए सूची को भी चस्पा करें।