धुआं उठता देख डीएम ने किया कंपनी निरीक्षण

0
729

(हरिद्वार) जिलाधिकारी दीपक रावत ने बुधवार करीब डेढ़ बजे सिडकुल रोशनाबाद स्थित रॉकमैन इण्डस्ट्रीज तथा सेंचुरी स्क्रेव कम्पनी से काला धुंआ उठता देख कम्पनी पहुंच औचक निरीक्षण किया। जहां कम्पनी कर्मचारियों द्वारा पुरानी गाड़ियों का कूड़ा जलाया जा रहा था। डीएम ने कम्पनी संचालन की अनुमति सम्बंधी दस्तावेज भी चेक किए। सामने आया कि दोनों ही कम्पनियों के पास कन्सेंट टू ऑपरेट नहीं है। उन्होंने कंसल्टेंट रिन्यूवल आदि की जानकारी के लिए रिजनल ऑफिसर पर्यावरण सुरक्षा एवं प्रदूषण नियंत्रण प्रदीप कुमार जोशी से कम्पनियों द्वारा प्रदूषण नियंत्रण मानकों के पालन की स्थिति की जानकारी मांगी। उन्होंने बताया कि दोनों कम्पनियों सहित वर्तमान में सिडकुल स्थित 56 कम्पनियों के पास कन्सेंट टू ऑपरेट नहीं है।
जिलाधिकारी ने आरओ को फटकार लगाते हुए कहा कि क्या उन्होंने कभी इन कम्पनियों का औचक निरीक्षण किया है। कम्पनियां बिना अनुमति संचालित कैसे हो रही हैं। यदि सम्बंधित अधिकारी और विभाग इस पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं तो यह विभागीय अधिकारियों की लापरवाही मानते हुए जिलाधिकारी ने आरओ का स्पष्टीकरण तलब किया। स्पष्टीकरण संतोषजनक न पाये जाने पर आरओ के विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि एक सप्ताह पूर्व भी सभी कम्पनियों को उनके द्वारा चेताया गया था कि कोई भी कम्पनी केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के नियमों की अवेहलना न करें तथा पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में सहयोग करें। पीसीबी तथा जिला प्रशासन के आदेशों को अनदेखा कर कम्पनियों द्वारा वातावरण में जहरीला धुआं फैलाये जाने पर कम्पनियों पर भी नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।