स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर डीएम ने की बैठक

0
629

गोपेश्वर,  स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की अध्यक्षता में जिला क्लेक्ट्रेट सभागार गोपेश्वर में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें स्वतंत्रता दिवस को हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाने को लेकर कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गयी। जिलाधिकारी ने जीवित स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों को संबंधित तहसील स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में सम्मानित करने के निर्देश उप जिलाधिकारियों को दिये।

जिलाधिकारी ने नगर पालिका व नगर पंचायतों के सभी वार्डो में आठ से 14 अगस्त तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश ईओ नगर पालिका को दिये है। इसके साथ ही 14 अगस्त को सभी कार्यालय परिसरों में विशेष साफ-सफाई अभियान चलाने तथा सभी सरकारी भवनों, इमारतों, शहीद स्मारकों को छोटे एलईडी लाईडी बल्वों से प्रकाशमान करने के निर्देश दिये है। सभी ग्राम पंचायतों में 14 अगस्त को विशेष स्वच्छता कार्यक्रमों का आयोजन करने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया। 14 अगस्त को प्रातः 10 बजे से क्रीडा विभाग को विभिन्न आयु वर्ग में का्रॅस कंट्री दौड का आयोजन कराने तथा समस्त अधिकारियों को इस दौरान उपस्थित रहने के निर्देश दिये।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रातः 11 बजे से मुख्य समारोह का आयोजन जिला पंचायत सभागार में किया जायेगा। जहां स्कूली बच्चों द्वारा देश भक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे। डीएम ने सभी स्कूलों, ब्लाक एवं तहसीलों में वृहद पौधरोपण कार्यक्रमों का आयोजन करने को कहा। उन्होंने स्कूलों में बाद विवाद, निबंध, खेल कूद आदि प्रतियोतिगताओं का आयोजन कर उत्कृष्ठ प्रर्दशन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करने को भी कहा।