प्रभारी जिलाधिकारी ने लिया गौचर मेले की तैयारियों का जायजा

0
880

गोपेश्वर, आगामी 14 नवम्बर से गौचर में आयोजित होने वाले ऐतिहासिक राज्य स्तरीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेला व्यवस्थाओं को लेकर प्रभारी जिलाधिकारी चमोली ने अधिकारियों के साथ जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी जिलाधिकारी ने पेयजल, विद्युत, वाहन पार्किंग, साफ-सफाई, अस्थाई शौचालय आदि व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए मेले के मुख्य पांडाल, प्रदर्शनी स्टॉल, चरखी, खेलकूद प्रतियोगिता स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने को कहा।

उन्होंने कहा कि सभी व्यवस्थाएं तय समय के भीतर पूरी कर ली जाएं। प्रभारी जिलाधिकारी ने मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर जोर देते हुए चरखी स्थल, मौत का कुंआ आदि मुख्य स्थानों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मेले में आने वाले व्यापारियों व मेलार्थियों के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था रखने को कहा। उन्होंने प्रत्येक दुकान पर कूड़ादान व जगह-जगह पर डस्टविन रखवाने के निर्देश नगर पंचायत गौचर के ईओ को दिए। साथ ही पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे भी लगवाने को कहा। उन्होंने मेले को भव्य बनाने के लिए सभी विभागीय अधिकारियों को अपने स्तर से बढ-चढ़ कर प्रतिभाग करने के निर्देश भी दिए।