डीएम ने ली आॅल वेदर रोड की प्रगति समीक्षा बैठक

0
718

गोपेश्वर, जिलाधिकारी आशीष जोशी की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय गोपेश्वर में आॅल वेदर रोड़ से जुडे कार्य एवं प्रगति की समीक्षा की गयी।

जिलाधिकारी ने आॅल वेदर रोड के तहत कमेडा से नंदप्रयाग, चमोली, हेलंग माणा तक एनएच, बीआरओ एवं तहसील प्रशासन ने अभी तक संपन्न किये गये कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने आॅल वेदर सड़क के 3ए व 3डी का कार्य पूर्ण होने पर सड़क निर्माण में आ रहे खसरा नंबरों का ही 3जी कार्य कराने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने कहा कि जांच सर्वे रिपोर्ट में सामने आया है कि बीआरओ ने पूर्व में जिन खसरा नंबरों का मुआवजा वितरित किया जा चुका है, उन खसरा नंबरों का फिर से बीआरओ ने 3डी कार्य कराया है। जो कि बीआरओ की गंभीर लापरवाही है। आॅल वेदर रोड के कार्यो में बीआरओ से की गयी गंभीर लापरवाही पर सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए जिलाधिकारी ने बीआरओ के अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश सक्षम प्राधिकारी भू-अर्जन,अपर जिलाधिकारी को दिये है।

बैठक में उन्होंने बीआरओ को हेलंग-मारवाडी वाईपास का भूमि अधिग्रहण प्रोग्राम (एलएपी) भी शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिये ताकि भूमि अधिग्रहण की आगे की कार्यवाही की जा सके।