चिकित्सक ने क्लीनिक में ही फांसी लगा ली,शव का कराया गया पोस्टमार्टम

0
809

रुद्रपुर। शहर के आजाद नगर में स्थित क्लीनिक के चिकित्सक ने क्लीनिक में ही फांसी लगा ली। चिकित्सक की मौत के पीछे तमाम तर्क वितर्क किए जा रहे थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

शहर के ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्रांतर्गत वार्ड संख्या दो स्थित आजाद नगर निवासी अभिजीत (36) पुत्र जगन मंडल मूल रूप से कलकत्ता का निवासी है। वो काफी समय से यहीं रहकर क्लीनिक खोलकर चिकित्सीय कार्य कर रहा था। पुलिस के मुताबिक अभिजीत छोटेलाल गंगवार के यहां काफी समय से किराए पर रहता चला आ रहा है। यह शादीशुदा भी है। इस चिकित्सक का किसी दूसरी महिला से अफेयर चल रहा था। इसी अफेयर को लेकर पिछले दिवस दोनों में ही कुछ कहासुनी हो गई। जिसके बाद अभिजीत ने शुक्रवार की रात्रि में ही अपनी क्लीनिक में फांसी लगा ली। जिससे अभिजीत की मौत हो गई। अभिजीत के शव का पंचनामा भरकर पुलिस ने उसका पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस ने एक सवाल के जवाब में बताया कि चिकित्सक की मौत के कारणों का तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा। लेकिन इस मौत केलिए कौन जिम्मेदार है, कौन नहीं, इस बावत पुलिस ने अपनी जांच प्रारंभ कर दी है। समाचार लिखे जाने तक मामले में किसी तरफ से कोई भी पुलिस को देर नहीं दी गई है।