ग्वालियर के प्रशिक्षु अधिकारी प्रशिक्षणार्थियों को साहसिक जोखिम तथा आपदाओं से निपटने का प्रशिक्षण बीएसएफ इंस्टिट्यूट ऑफ एडवेंचर एंड एडवांस ट्रेनिंग डोईवाला में दिया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को व्हाइट वाटर राफ्टिंग, ट्रैकिंग रिवर क्रॉसिंग ,रॉक ,क्लाइंबिंग कॉन्फिडेंस जंप, बॉडी सर्फिंग ,पैराग्लाइडिंग बेसिक ,स्लिद रिंग ,माउंटेन बाइकिंग की ट्रेनिंग दी जा रही है ।
डोईवाला स्थित बीएसएफ इंस्टीट्यूट ऑफ एडवेंचर एवं एडवांस ट्रेनिंग में एसटीसी बी एस एफ बेंगलुरु के 111 प्रशिक्षु अधीनस्थ अधिकारी प्रशिक्षणार्थियों को साहसिक जोखिम तथा आपदा से निपटने की ट्रेनिंग दी गई साहसिक और जोखिम भरी इस एडवेंचर ट्रेनिंग में 23 महिला अधीनस्थ अधिकारी भी शामिल रही । बीएसएफ कमांडेंट आर के नेगी ने बताया की डोईवाला के बीएसएफ ट्रेनिंग संस्थान में टेकनपुर के 788 और अन्य मुख्यालयों से आये 1755 प्रशिक्षु अधिकारी को यह संस्थान साहसिक प्रशिक्षण की ट्रेनिंग दे चुका है संस्थान के अंतर्गत बी एस एफ के प्रशिशु जवानो को देश में होने वाली किसी भी प्रकार की कठिन से कठिन चुनोतियो से निपटने ,किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा ,भीषण भूकंप जेसी त्ररासदियों से लोगो की जान बचाने की ट्रेनिंग दी जा रही है।