सुपर डांसर सीजन-2 में दून के आकाश की धूम

0
909

(देहरादून) सोनी चैनल पर आयोजित सुपर डांसर सीजन-2 में अपने देहरादून के आकाश थापा के अपनी शानदार डांस स्टाइल धूम मचाई हुई है। अपनी पर्फोरमेंस से दर्शकों का दिल जीतने वाले आकाश अब टॉप-7 के लिए प्रतिभा दिखाएंगे। इसके लिए आकाश ने देहरादून शहर के अलावा प्रदेशभर के लोगों से वोट और समर्थन मांगा है।
गुरुवार को प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता के दौरान आकाश की मां मीना थापा ने बताया कि सोनी टीवी पर प्रसारित सुपर डांसर सीजन-2 के टॉप-8 तक पहुंचने के लिए लोगों का पूरा समर्थन मिला। अब आकाश टॉप-7 की तैयारी कर रहा है। इसके परिणाम 25 फरवरी से पहले आएगा। इसके लिए अन्य प्रतिभागियों की तरह आकाश को वोट और सपोर्ट की जरूरत है। उन्होंने सभी दूनवासी और प्रदेश के लोगों से आकाश को वोट और सपोर्ट देने की मांग की। आगामी 20 ओर 21 जनवरी के एपिसोड में आकाश को वोट देकर टॉप-7 तक पहुंचाने की मांग की।

ऐसे कर सकते है आकाश को वोट
आकाश थापा को वोट करने के लिए superdance.sonyliv.com पर जाना होगा। वोटिंग लाइंस 20 और 21 जनवरी को खुलेंगी। इसमें सभी प्रतिभागियों की प्रोफाइल दिखेगी। इसमें से आकाश थापा की प्रोफाइल पर क्लिक कर वोट कर सकते हैं। इसके अलावा मोबाइल फोन पर भी सोनी एप डाउनलोड करने के बाद एप के जरिए आकाश को वोट कर सकते हैं या ई—मेल आईडी/ फेसबुक के जरिए अपनी डिटेल भर कर भी वोट कर सकते हैं।