दून बुद्धिस्ट कमेटी हर्षोल्लास के साथ मनायेगी बुद्ध पूर्णिमा

0
1834

नमो बुद्धायः पूरे चांद के दिन भगवान बुद्ध का जन्मदिन,  हर्षोल्लास के साथ पूरे विश्व में मनाया जाता है, लेकिन दून बुद्धिस्ट कमेटी या आज के समय में डीबीसी कही जाने वाली कमेटी जोकि 2014 में बनी थी हर साल बुद्ध पूर्णिमा बङें हर्षोल्लास से मनाती है। बुद्ध पूर्णिमा के दिन देहरादून के आसपास से काफी लोग सेलिब्रेशन में भाग लेना के लिये इकट्ठा होते है चाहे फिर वह बौध कम्यूनिटी का हो या ना हो। हर साल की तरह यह कार्यक्रम कल भी देहरादून के रेंजर्स हास्टल से मनाया जाएगा।

इस उत्सव में 42वे साक्या, हिज होलीनेस ट्रिज़ीन चीफ गेस्ट रहेंगे और उनके साथ और भी महमान मौजूद होकर इस उत्सव की शोभा बढाऐंगे। डीबीसी इस उत्सव में राष्ट्र की शांति और समानता के लिए प्रार्थना और शहर की परिक्रमा की जायेगी और साथ ही कल्चरल डांस और म्यूजिक का भी आयोजन होगा।

इस परिक्रमा को करने का मुख्य उद्देश्य आपस में प्यार और सौहार्द स्थापित करना, एक दूसरे की जरुरत पड़ने पर मदद करना और आने वाले समय में परेशानियां जैसे कि बीमारी, बुढ़ापे और मृत्यु के समय होने वाली कष्ट से लड़ने के लिए शक्ति प्राप्त करना है। यह कार्यक्रम दून के तिब्बती मार्केट से कल 4 बजे शुरु होगा और लगभग 7 बजे घंटाघर से होकर यह परिक्रमा वापस तिब्बती मार्केट पर ख़त्म होगी ।