बेकार सामान को नई ज़िदगी देती हैं देहरादून की ये लड़की

0
2536

कूड़े से कला के नये नमूने बनाने के लिये किसी 24 साल की युवती ने अपनी नौकरी छोड़ दी हो ये बात सुनने में अटपटी लगती है। पर ऐसी ही मिसाल पेश की है देहरादून की रहने वाली अर्शलीन कौर ने। अर्शलीन के पास बीएड की डिग्री है और वो देहरादून के एक संपन्न परिवार से आती हैं।  वो पिछले कुछ समय से ऐसी चीज़ों से गिफ्ट आइटम बनाने में लगी हैं जिन्हे आप और हम बिना सोचे फेंक देते हैं।

arshleen

अपने इस हुनर के बारे में अर्शलीन कहती हैं कि, “प्रकृति मेरी प्रेरणा रही है। मुझे मेरे दादा जी ने कांच की बोतलों को गिफ्ट में बदलने का आइडिया दिया था। मेरे पिता ने भी मेरा इस काम के लिये साथ दिया, और बस उसी के बाद से मैने कभी पीछे मुड़ के नही देखा। “

‘अर्शलीनस क्रियेशन’ के नाम से वो अपने घर से ही अपना स्टूडियों चला रही है औऱ अपनी सोच से आपके और हमारे लिये बेकार हो चुके सामान को नया रूप दे रही है। अर्शलीन ने कई तरह के सामानों के साथ काम किया लेकिन इन सब में उनके पसंदीदा हैं पुरानी काँच की बोतलें,जार आदि। वो कहती हैं,“खूबसूरत रंगों में मिलने वाले इम सामनाों को आप कई तरहके रंग रूप में ढाल सकते हैं और ये घरों को सजाने के लिये एक बेहतरीन सामान की शक्ल ले लेता है।” 

अर्शलीन द्वारा बनाये गये सामानों में बोटल प्लांटर, स्प्रिंलक्लर, बर्ड फीडर शामिल है। लेकिन उनकी खासियत है सामान को आपकी ज़रूरत के हिसाब से कस्टमाइज करना। अर्शलीन के हुनर के बारे में खास ये है कि इस काम की ट्रेनिंग उन्होने खुद से ही ली है, इसके साथ-साथ परिवार और दोस्तों से मिले साथ ने उन्हें इस मुकाम पर ला दिया है।

इस खास स्टूडियो के बारे में जानने के लिये आप इनके सोशल मीडिया चैनलों पर जा सकते हैं।

https://www.instagram.com/arshleenz_creation/

https://www.facebook.com/arshleen.kaur