दून मेडिकल अस्पताल को बूढ़ी मशीनों से मिलेगी निजात, मिलेंगी नई मशीनें

0
722

देहरादून। दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल पर ‘बूढ़ी’ मशीनों का बोझ कुछ हद तक कम होता दिख रहा है। अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग को जल्द ही नई एक्स-रे व सीटी स्कैन मशीन मिल जाएंगी। जिससे न केवल अस्पताल प्रशासन का एक बड़ा सिरदर्द दूर होगा बल्कि मरीजों को भी राहत मिलेगी। गुरुवार को मुंबई में अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग की विशेषज्ञ टीम ने मशीनों का डेमो लिया। जिसमें वरिष्ठ रेडियोलॉजिस्ट डॉ. मनोज शर्मा, एमआरआई इंचार्ज महेंद्र भंडारी व तकनीशियन अभय नेगी शामिल रहे। यदि सब ठीक रहा तो अगले कुछ वक्त में यह मशीनें अस्पताल को मिल जाएंगी। दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया कि अस्पताल में एमसीआई के मानकों के अनुसार आवश्यक संसाधन जुटाए जा रहे हैं। इसके अलावा सुविधाओं में भी लगातार इजाफा किया जा रहा है। जिसका फायदा मरीजों को मिलेगा।
ये मशीनें मिलेंगी
तीन पोर्टेबल एक्स-रे मशीन
यह मशीनें इमरजेंसी, आइसीयू व ट्रॉमा वार्ड में स्थापित कराई जाएंगी। इसके अलावा वार्ड में भर्ती जो मरीज बीमारी के चलते नहीं चल पाने की स्थिति में होंगे एक्स-रे मशीन उनके बेड तक पहुंचाई जाएगी। उनका एक्स-रे वहीं हो जाएगा।
64 स्लाइस की सीटी स्कैन मशीन
इससे न्यूरो, हार्ट, ऑर्थो, कैंसर समेत तमाम मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। नई मशीन पर कोरोनरी एंजियोग्राफी (हृदय की धमनियों में ब्लॉकेज की जांच) की भी सुविधा मिलेगी। इसके अलावा ब्रोंकोस्कॉपी, कोलोनोस्कोपी, अस्थि का बारीक से बारीक फैक्चर व कैंसर की सूक्ष्म गांठ का आसानी से डायग्नोस किया जा सकेगा।

तीन सामान्य एक्स-रे मशीन
अस्पताल के पास अभी दो सामान्य एक्स-रे मशीन हैं। लेकिन यह दोनों ही मशीन करीब 20 साल पुरानी हैं। जिनमें जब-तब खराबी आ जाती है। ऐसे में अस्पताल तीन सामान्य एक्स-रे मशीन की खरीद कर रहा है। अस्पताल में मरीजों के अत्याधिक दबाव व एमसीआइ के मानकों के तहत इसकी आवश्यकता भी है।
दो सीआर (कंप्यूटर रेडियोग्राफी) मशीन
कंप्यूटर रेडियोग्राफी, डिजीटल व सामान्य एक्स-रे के बीच की तकनीक है। इस मशीन में मरीजों के एक्स-रे सामान्य एक्स-रे मशीन की तुलना में 60 प्रतिशत कम समय में हो जाते हैं। इसमें कैसेट पर इमेट लेकर बाद में इसका प्रिंट निकाला जाता है।