दून पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान

1
886
उत्तराखंड
FILE

बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व थाना कोतवाली नगर, कोतवाली कैंट तथा थाना बसंत विहार की संयुक्त टीम द्वारा नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर हुक्का बारों, होटल ढाबों पर शराब पिलाने वालो के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया। उक्त अभियान के दौरान थाना बसंत विहार क्षेत्र में 04 हुक्का बारों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, थाना कोतवाली क्षेत्र में चक्खुवाला में मीट मुर्गा बेचने वाले दो दुकानदारों का, अपने यहां शराब पिलाने पर पुलिस एक्ट में चालान किया गया। इसके अतिरिक्त दिल्ली चिकन पॉइंट के बाहर गाड़ी में बैठकर शराब पीने पर दिल्ली चिकन पॉइंट तथा 04 व्यक्तियों चालान किया गया तथा 02 गाड़ियों को सीज किया गया।