अब ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के बारे में पुलिस को व्हाट्सएप पर दें जानकारी!!!

0
570

अब अगर आपने देहरादून की सड़कों पर यातायात नियमों का  उल्लंघन किया तो पुलिस के साथ साथ सड़कों पर मौजूद मोबाइल फोन भी आपके खिलाफ काम करेगा। देहरादून पुलिस यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ वैसे तो कई तरह से कार्रवाई करती रहती है, लेकिन अब यदि आप सोच रहे है कि दून पुलिस की नजर आप पर नहीं है और आप रैश ड्राइविंग कर रहे है तो आप गलतफहमी में हैं। अब आप पुलिस की नजरों से बच नहीं पाएंगे, दून पुलिस ने रैशड्राइविंग करने वाले लोगों पर कार्रवाई करने के लिए एक व्हाटस्एप नंबर जारी किया है। 9412080720 नंबर पर आम जनता से कोई भी व्यक्ति रैश ड्राइविंग करने वाले चालक का वीडियो शूट करके, विडियो बनाकर, उसकी गाड़ी का नंबर इस नंबर पर भेज सकता है।

इस तरह की गई शिकायत पर पुलिस संज्ञान लेकर ऐसे व्यक्ति के विरुद्ध मोटर व्हिकल एक्ट के अलावा भारतीय दंड संहिता की उचित धाराओं के अंतर्गत एक्शन लेगी। डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने सड़क हादसों पर लगाम लगाने के मकसद से इस नई पहल को शुरू किया हैl

इस बारे में बात करते हुअ डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि, पिछले कुछ दिनों में एक दर्जन से ज्यादा वीडियो इस नंबर पर भेजे गये हैं। इसके बाद हम सीसीटीवी औऱ कॉल कर इनका सत्यापन करते हैं। हमे मिलने वाले वीडियो औऱ उन पर लिये गये एक्शन का बकायदा रिकॉर्ड रखा जाता है।

कई बार देखा जाता है कि रैश ड्राइविंग यानी तेज गति से वाहन चलाने, स्टंट दिखाने या फिर विपरीत दिशा में आने से कई बार सड़क हादसे हो जाते है,ऐसे में दून पुलिस ने रैश ड्राइविंग पर लगाम लगाने के लिए आम जनता का सहयोग भी लेना चाह रही है जिसके लिए हाट्सएप नंबर जारी किया गया है। अतः आपके माध्यम से दून पुलिस आम जनता से अपील करती है कि यदि आप कहीं पर किसी को भी रैश ड्राइविंग करते हुए देख रहे है तो इसकी सूचना व्हाट्सएप नंबर 9412080720 पर भेजे । जिस पर पुलिस कंट्रोल रूम से आपकी शिकायत को यातायात पुलिस सत्यापित करके ऐसे चालकों के विरुद्ध तुरंत कार्रवाई करेगी। गौरतलब है कि आपके द्वारा दी गई सूचना को भी पूर्ण रूप से गुप्त रखा जाएंगा।