दून ट्रैफिक पुलिस को मिलेंगे नये साजो सामान

    0
    881

    आने वाले दिनों में देहरादून पुलिस आपको नये रंग रूप में नज़र आयेगी। ज़िले की ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिये अधिकारियों ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस क्रमियों के लिये नये साजो सामान का इंतजाम करने का फैसला किया है।

    इसके लिये यातायात ड्यूटी में तैनात किए गए पुलिसकर्मियों को और आधुनिक बनाने के लिये नये उकरण लिये जा रहे हैं। जिनमें

    • 200 ग्लब्स,
    • 200 बैटन लाइट,
    • 200 फ्लोरोसेंट जैकेट,
    • 197 रेनकोट,
    • 200 मास्क तथा
    • 100 सीटियां शामिल हैं।

    यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिये अन्य उपकरण भी लिये जा रहे हैं और मौजूदा सामानों को अपग्रेड किया जा रहा है। इसमे

    • बड़ी रिकवरी वैन पर लिफ्टर लगाया जाना
    • छोटी 207 वाहन पर हाईड्रोलिक क्रेन में परिवर्तित करना शामिल है।

    बहरहाल दिनों दिन बद से बदत्तर होती जा रही देहरादून की ट्रैफिक व्यवस्था के लिये ये प्रयोग कितना कारगर साबित होगा ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा लेकिन इस कदम से घंटों शोर और प्रदूषण के बीच ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों को कुछ मदद तो ज़रूर मिलेगी।