दून विवि की प्रवेश परीक्षा 28 जून को

    0
    575

    देहरादून,  दून विश्वविद्यालय के सत्र 2018-19 के लिए परिसर में संचालित सात स्कूलों के विभिन्न पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा 28 जून को सात शहरों के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में संचालित की जाएगी। सबसे अधिक 4 परीक्षा केन्द्र देहरादून जनपद में बनाए गए हैं। दिल्ली में दो, जबकि पटना, लखनऊ, हल्द्वानी, हरिद्वार में एक-एक परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।

    दून विवि में विगत वर्ष से ही स्नातक, स्नातकोत्तर एवं पीएचडी पाठ्यक्रमों के लिए आॅनलाइन प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई हैै। इस वर्ष भी आॅनलाइन प्रवेश परीक्षा 28 जून को है। देहरादून में डीडी काॅलेज नींबूवाला गढ़ीकैंट, स्किल शेयर मैनेजमेंट सॉल्यूशन- नंदा की चौकी, इन्फाइनाइट डायमेंशन-राजपुर रोड, तुला इंस्टीट्यूट-सेलाकुई। दिल्ली में आॅल इंडिया इंस्टीट्यूट आॅफ लोकल सेल्फ गवर्नमेंट, जनकपुरी, मेरी टेक सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, औखला, कॉस्मो फाउंडेशन-इंडस्ट्रियल स्टेट गोल मार्केट तथा क्वीन्स स्कूल हरिद्वार, स्वामी दर्शनानंद इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, पटना परीक्षा केन्द्रों में 2531 अभ्यर्थियों की प्रवेश परीक्षा सम्पन्न होगी।

    इसके अतिरिक्त 29 जून को दो वर्षीय एमबीए पाठ्यक्रम हेतु विश्वविद्यालय परिसर में ग्रुप डिस्कशन एवं साक्षात्कार आयोजित होगा। स्कूल आॅफ सोशल सांइसेज के अन्तर्गत मास्टर आॅफ सोशल वर्क (एमएसडब्ल्यू), मनोविज्ञान एवं सामाजिक मानव विज्ञान विषयों में स्नात्कोत्तर स्तर पर पाठ्यक्रम प्रारम्भ किया गया है। इन तीन स्नात्कोत्तर पाठ्यक्रमों एवं विदेशी चाइनीज, जर्मन, फ्रेंच, स्पैनिश व जापानी भाषा के सर्टिफिकेट कोर्स हेतु 31 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जिसकी प्रवेश परीक्षा 18 अगस्त को सम्पन्न होगी।