गोपेश्वर, नगर पालिका ने स्थानीय लोगों को कूड़ा निस्तारण की समस्या से निजात दिलाने के लिए घर-घर जाकर कूड़े को संकलित करने की योजना बनाई है। इसके लिए सफाई कर्मचारियों की तैनाती की जा रही है।
नगर पालिका गोपेश्वर ने सफाई अभियान के तहत कूड़ा एकत्रित करने के लिए वाहन की व्यवस्था की थी, लेकिन सड़क से दूर रहने वाले नगरवासियों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसे देखते हुए अब पालिका प्रशासन ने डोर-टु-डोर गार्वेज कलेक्शन की योजना बनाई है। इस योजना को नगर पालिका बोर्ड की ओर से स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। योजना के संचालन के लिए अंशदान के आधार पर व्यवस्था की जा रही है, योजना के तहत प्रत्येक वार्ड में दो समितियों का गठन किया जाएगा। पालिका ने अब तक 11 समितियों का गठन कर लिया है।
चमोली-गोपेश्वर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष सुरेंद्र लाल का कहना है, “नगर में सड़क से दूर रहने वालों की ओर से लगातार कूडा वाहन की सुविधा न मिलने की शिकायतें की जा रही थी। इसे देखते हुए डोर-टु-डोर गार्वेज कलेक्शन की योजना तैयार की गई है। योजना के तहत वार्डों में सभासदों के माध्यम से समितियों का गठन किया जा रहा है। साथ ही योजना के संचालन के लिए स्थानीय लोगों से भी सहयोग लिया जाएगा।”
मोबाइल से कर सकेंगे शिकायत
नगरवासियों की शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए नगर पालिका ने शिकायत प्रकोष्ठ का गठन किया है। शिकायत दर्ज करवाने के लिए 9997499734 मोबाइल नंबर जारी किया गया है। नगर पालिका सभासद नवल भट्ट और उमेश सती ने बताया कि, “नगर की विषम भौगोलिक परिस्थितियों के चलते पालिका से जुड़ी शिकायतों को दर्ज करवाने में नगरवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इसका संचालन नगर पालिका अध्यक्ष की निगरानी में किया जाएगा।”