मुख्यमंत्री ने किया ड्रेनेज वाटर फिल्ट्रेशन प्लांट का शुभारंभ

0
606

ऋषिकेश, नीदरलैंड की  ड्रेनेज वाटर फिल्ट्रेशन की तकनीक फ्लेक्सी टफ इंटरनेशनल लिमिटेड कंपनी व परमार्थ निकेतन के सहयोग से गंगा में गिर रहे गंदे नाले का वाटर फिल्ट्रेशन विधि से स्वच्छ करके गंगा को स्वच्छ करने का प्लांट ऋषिकेश के चंदेश्वर घाट पर लगाया गया है। जिसका उदघाटन मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने किया,परमार्थ निकेतन आश्रम के सहयोग से कंपनी अपने खर्चे पर एक बड़ा इन्वेस्टमेंट करके गंगा में गिर रहे गंदे नाले को ट्रीटमेंट कर के स्वच्छ किया जा रहा है।

उद्घाटन अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा, “यह तकनीक देश मे पहली बार उपयोग में लाई जा रही है। नीदरलैंड की तकनीक का प्रयोग करके ऋषिकेश मे गंगा स्वच्छता के लिए किया जाएगा। अभी यह पहला प्रोजेक्ट था अब ऋषिकेश के जितने नाले गंगा में गिर रहे हैं। उनमें इस तकनीक का प्रयोग किया जाएगा जिससे गंगा शुद्ध स्वच्छ और निर्मल होगी और उसका पानी आचमन योग बन जाएगा।”

लगभग 3 करोड रुपए से मात्र ढाई हजार गज जमीन पर एक सप्ताह के अंदर इस योजना की शुरुआत चंद्रभागा के गंगा तट पर किया। जिओ ट्यूब-डी वाटरिंग प्रोजेक्ट को लगा कर किया गया है, जो 2 लाख 20 हजार लीटर पानी को एक घंटे में साफ कर गंगा में छोड़ा जाएगा, मुख्यमंत्री ने इस तकनीक को गंगातट अकेले फायदेमंद बताया। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल मुख्य सचिव उत्पल कुमार स्वामी चिदानंद मुनि उपस्थित थे।