ड्राईवर ने ट्रांसपोर्टर को मारी गोली

0
870
रुद्रपुर में गाड़ी की चाबी खो जाने के मामूली विवाद पर एक स्कूल बस के ड्राइवर ने स्कूल के ही ट्रांसपोर्ट इंचार्ज को गोली मार दी। स्कूल परिसर में हुई फायरिंग से वहां अफरा-तफरी मच गई। घायल ट्रांसपोर्ट इंचार्ज को आनन-फानन में एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। जहा से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के बाद ड्राइवर फरार हो गया।
firing
स्कूल के एमडी ने पुलिस को मामले की तहरीर दी है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। मॉडल कालोनी स्थित स्कूल में दूधिया नगर निवासी हरीश स्कूल बस का ड्राइवर है। हरीश से बस की बीती शाम चाबी कहीं खो गई। इस पर हरीश ने ट्रांसपोर्ट इंचार्ज गांधी कालोनी निवासी कैलाश से बस की चाबी खो जाने की बात कहते हुए दूसरी चाबी मांगी। इस पर ट्रांसपोर्ट इंचार्ज कैलाश ने चाबी खो जाने का एक प्रार्थनापत्र स्कूल के नाम देने के बाद ही नई चाबी मिलने की बात कही गई, इस पर हरीश की कैलाश से तीखी नोंकझोंक हो गई। उस समय तो हरीश वहां से चला गया, लेकिन थोड़ी देर बाद ही बसों के पास खड़े ट्रांसपोर्ट इंचार्ज कैलाश को तमंचा निकालकर सीधे गोली मार दी।
उधमसिंह नगर के एएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि स्कूल बस के ड्राइवर और स्कूल के ही ट्रांसपोर्ट इंचार्ज के बीच चाबी खो जाने को लेकर विवाद हो गया था। जिसमें ड्राइवर ने अपने तमंचे से इंचार्ज पर जानलेवा हमला बोल दिया। इस हमले में इंचार्ज घायल हो गया। जिसे पहले निजी अस्पताल और बाद में जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। घायल ट्रांसपोर्ट इंचार्ज की हालत में सुधार है। उन्होंने बताया आरोपी की तलाश की जा रही है।