आपदा से निपटने के लिए ड्रोन से होगी निगरानी

0
1012
Drone

रूद्रपुर। अपर जिलाधिकारी प्रताप सिंह शाह ने बताया कि मानसून को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मानसून सीजन में किसी भी संभावित आपदा की निगरानी के मद्देनजर तहसील स्तर पर ड्रोन कैमरे की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने मानसून सत्र के दौरान आईआरएस (इन्सीडेण्ट रेस्पोन्स सिस्टम) सिस्टम से जुड़़े सभी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में नजर रखने, 24 घण्टे माबाईल ऑन रखने के निर्देश दिए।
अपर जिलाधिकारी प्रताप सिंह शाह ने ड्रोन केमरे के प्रशिक्षण,संचालन की जानकारी देते हुए कहा कि आपदा प्रबन्धन द्वारा जनपद के कुछ क्षेत्रों में बाढ़ की संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए बाढ़ की स्थिति में द्रुतगति से राहत एवं बचाव कार्य तथा नदियों के भू-कटाव व जल स्तर की गहनता से निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे की व्यवस्था की गयी है। अपर जिलाधिकारी प्रताप सिंह शाह ने ड्रोन कैमरे के प्रशिक्षण,संचालन की जानकारी देने के लिए आयोजित कार्यशाला में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बाढ़ की स्थिति की जानकारी लेने, नदी तट के भू-कटाव व जल स्तर की गहनता से जानकारी लेने, बाढ़ में फंसे व्यक्तियों की स्थिति की जानकारी लेते हुए राहत एवं बचाव कार्यों में ड्रोन कैमरा अत्यन्त लाभकारी सिद्ध होगा।
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि बाढ़ निगरानी के अतिरिक्त ड्रोन कैमरे का उपयोग नदियों के चैनालाईज़ेशन कार्य तथा अन्य कार्यों पर नज़र रखने हेतु भी किया जायेगा। बताया कि ड्रोन कैमरे को 200 मीटर की ऊॅचाई तथा 3 किलोमीटर की दूरी तक एक ही स्थान से कण्ट्रोल किया जा सकता है।
इस अवसर पर जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी डॉ.अनिल शर्मा ने बताया कि जनपद में मानसून को दृष्टिगत रखते हुए 120 बाढ़ संभावित क्षेत्र चिन्हित किये गये हैं जिसमें 52 क्षेत्र अतिसंवेदनशील तथा 68 क्षेत्र संवेदनशील है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष निगरानी हेतु 35 बाढ़ चैकियाॅ बनायी गयी हैं, जिनमें प्रभारी अधिकारी नामित कर दिये गये हैं। जनपद में 106 शरण,आश्रय स्थल बनाये गये हैं। जसपुर में 14, काशीपुर में 20, बाजपुर में 9, गदरपुर में 13, रूद्रपुर में 12, किच्छा में 12, सितारगंज में 13, खटीमा में 13 शरण,आश्रय स्थल बनाये गये हैं।
बाढ़ की दृष्टि से तहसीलवार अति संवेदनशील क्षेत्र में जसपुर क्षेत्र में 2, काशीपुर क्षेत्र में 1, बाजपुर क्षेत्र में 2, गदरपुर क्षेत्र में 09, रूद्रपुर क्षेत्र में 02, किच्छा क्षेत्र में 10, सितारगंज क्षेत्र में 17, खटीमा क्षेत्र में 09 क्षेत्र चिह्नित हैं। संवेदनशील क्षेत्रों में जसपुर क्षेत्र में 6, काशीपुर क्षेत्र में 8, बाजपुर क्षेत्र में 4, गदरपुर क्षेत्र में 08, रूद्रपुर क्षेत्र में 02, किच्छा क्षेत्र में 08, सितारगंज क्षेत्र में 15, खटीमा क्षेत्र में 17 क्षेत्र चिह्नित हैं।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पिंचा, अधीक्षण अभियन्ता लोक निर्माण विभाग जीसी विश्वकर्मा, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी डॉ.अनिल शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थि थे।